टीम जीवनदाता संस्था ने 6 वर्षों में करवाया 22560 यूनिट रक्तदान
महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ ज़िले की अग्रणी रक्तदान सेवी संस्था हमेशा ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी बचाने के लिए सदैव तत्पर रहती है। जब जब भी किसी मरीज़ की तड़प सुनाई देती है टीम जीवनदाता के रक्तवीर तुरंत ब्लड बैंक दोड़े चले आते है। कुछ मित्रों द्वारा बनाई ऐसी संस्था जो सिर्फ़ दिन रात मरीज़ों के लिए गाँव-गाँव,ढाणी-ढाणी क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजन कर रक्तदान के प्रति जागरूकता का अध्याय पढा रही हैं। टीम जीवनदाता के सदस्य जगदीश धाकड़,धीरज धाकड़,मनोज कुमावत,कैलाश लौहार,महेंद्र धाकड़ द्वारा ब्लड बैंक में हर समय ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा सेवाएँ देते है,इनके अलावा टीम जीवनदाता के 75 कर्मठ सदस्य जो रक्तदान शिविरों का सक्रिय भूमिका से प्रबंधन देखते हैं ।
टीम जीवनदाता के 112 व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से लगभग 25000 से अधिक रक्तवीर जुड़े हुए है टीम के द्वारा अब तक 6 वर्षों में कुल 22560 यूनिट रक्तदान संपन्न करवाया जा चुका है, जिसमे से 2496 डोनर को ज़िला ब्लड बैंक में आपातकालीन स्थिति में बुलाकर गंभीर मरीज़ों की ज़िंदगी बचाने के लिए रक्तदान करवाया गया। अब तक ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 188 शिविरों का आयोजन करवाया है। जिसमे सर्वाधिक रक्तवीर किसान वर्ग,मज़दूर वर्ग से आते हैं और ख़ुशी ख़ुशी रक्तदान करते है कुछ रक्तवीरों का जुनून ऐसा भी है कि अपने जन्मदिन अपनी वैवाहिक सालगिरह पर गाँव से ब्लड बैंक पहुँच रक्तदान करने आते हैं। समय समय पर रक्तवीरों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जाता है जब भी किसी रोगी को खून की आवश्यकता होती है तो टीम के सदस्यों द्वारा व्हाट्स एप्प ग्रुप,फ़ेसबुक,इंस्टाग्राम,फ़ोन के माध्यम से डोनर बुलाकर मदद की जाती है इस तरह से टीम जीवनदाता लोगों का जीवन बचाकर ज़िले भर में पुनीत कार्य कर रही हैं।



