स्मार्ट हलचल
टीम जीवनदाता ने शहीद दिवस पर काटुन्दा मोड़ पर करवाया 104 यूनिट रक्तदान
स्मार्ट हलचल @ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/ टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ संस्था द्वारा हर वर्ष की भाँति छठवीं बार शहीद भगत सिंह जी राजगुरूजी सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काटून्दा मोड़ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ टीम के सदस्यों द्वारा सुबह 11 बजे शहीदों को पुष्पांजलि करके किया गया
शिविर में सबसे अधिक बार प्रणव शर्मा सहनवा द्वारा 29 वी बार रक्तदान किया। साथ ही दिव्यांग लाभचंद धाकड़ ने 9 वी बार रक्तदान कर लोगो के लिये प्रेरणास्रोत बने। रक्तदान में नारीशक्ति ने भी दिखायी दरियादिली रक्त वीरांगना ममता जाट नंदवाई ने छठवीं बार एवं मंडावरी निवासी अंजलि वैष्णव ने पहली बार रक्तदान कर मानवसेवा के लिए अनूठी मिसाल पेश की। शिविर में विशेष बात यह रही कि लगभग सभी रक्तदाता अभी गेंहूँ व अफ़ीम के खेतीबाड़ी के कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद भी किसान रक्तदाता रक्तदान करने पहुँचे और रक्तदान के पश्चात किसान रक्तदाता खेती के कार्यों में जुट गये। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 30 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। दिन भर चले रक्तदान शिविर में कुल 104 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। रक्तदान संग्रहण ज़िला चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को टिम जीवनदाता चितौड़गढ़ संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।