सूरौठ। स्मार्ट हलचल|सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने सूरौठ क्षेत्र में करीब 20 ई मित्र केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ई मित्र संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग करौली के संयुक्त निदेशक के निर्देशों की पालना में विभाग के ब्लॉक हिंडौन प्रोग्रामर भूपेंद्र महावर, सहायक प्रोग्रामर प्रमोद कुमार गुप्ता एवं सहायक प्रोग्रामर विजय कुमार गोयल एवं सहयोगी अमित सिंह गुर्जर ने सूरौठ तहसील मुख्यालय एवं आसपास के गांवों में संचालित ई मित्र की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई ई मित्र केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की अनियमितताए भी पाई गई। विभाग के प्रोग्रामर भूपेन्द्र महावर ने बताया कि कई ई मित्र की दुकानों पर रेट लिस्ट, कोब्रांड बैनर, आईडी कार्ड एवं ई मित्र लाइसेंस आदि उपलब्ध नहीं होना पाया गया। इसी के साथ शिकायत सुझाव पुस्तिका व ई मित्र सेवा संधारण पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने सहित कई अनियमितताएं पाई गई। अनियमितताओं के बारे में विभागीय टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।