Homeराजस्थानजयपुरजयपुर कृषि विभाग की टीम नें किया कस्टम हायरिंग केन्द्रों का निरीक्षण 

जयपुर कृषि विभाग की टीम नें किया कस्टम हायरिंग केन्द्रों का निरीक्षण 

ओमप्रकाश शर्मा 
स्मार्ट हलचल/पावटाकृषि आयुक्तालय, जयपुर से आई टीम द्वारा जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में स्थापित कस्टम हायरिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। टीम में आर.के. शर्मा (उपनिदेशक कृषि अभियांत्रिकी, कृषि आयुक्तालय) जयपुर के साथ संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन व सहायक निदेशक कृषि रामजी लाल यादव रहे।
टीम द्वारा पंचायत समिति पावटा की द्वारिकपुरा तथा पंचायत समिति विराटनगर के बजरंगपुरा व खातोलाई कोटपूतली के चर्तुभूज, चिमनपुरा व शुक्लावास कस्टम हायरिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कस्टम हायरिंग केन्द्रों को उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाकर लाभान्वित होने वाले किसानों से किराये पर दिये गये कृषि यंत्रों से हुई आय की जानकारी प्राप्त की गई। उल्लेखनीय है कि कस्टम हायरिंग केन्द्रों को राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाते है। जिन्हे इच्छुक किसानों को बाजार की किराये की दर से कम दर पर उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाते है। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान कस्टम हायरिंग केन्द्रो के प्रभारियों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिये गये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES