Homeभीलवाड़ापीपली जीती, लेकिन खजूरी ने दिल जीते – आंसुओं ने बताई मेहनत...

पीपली जीती, लेकिन खजूरी ने दिल जीते – आंसुओं ने बताई मेहनत की कहानी

मोहम्मद आज़ाद नेब

जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|19 वर्षीय वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में जहां पीपली की टीम ने शानदार जीत हासिल की, वहीं मेजबान खजूरी की टीम उपविजेता रही। जीत–हार के इस जज़्बाती मुकाबले ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के दिलों को छू लिया।

टूर्नामेंट की तारीख और स्थान खजुरी निश्चित होने के बाद तैयारी करने उतरी खजूरी टीम ने मात्र 8 दिन की तैयारी में भी फाइनल में पहुंचे
फाइनल में खजूरी की टीम ने पूरा दमखम लगाया। हर अंक के लिए जुझारूपन दिखाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में किस्मत ने साथ नहीं दिया। हार के बाद खजूरी की छात्राओं की आंखों से निकले आंसुओं ने बता दिया कि मेहनत में कोई कमी नहीं थी।
पीपली की जीत पर खुशी, खजूरी पर गर्व
जहां पीपली के खिलाड़ियों और समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया, वहीं खजूरी के खिलाड़ियों ने हार को भी खेल भावना से स्वीकार किया। दर्शकों ने तालियों और नारों से उपविजेता टीम का भी हौसला बढ़ाया।
अतिथियों ने किया सम्मान
फाइनल मैच के बाद हुए समारोह में विजेता पीपली और उपविजेता खजूरी दोनों टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विभागीय प्रतिनिधि कैलाश मीणा ने कहा कि –
“ये हार नहीं, बल्कि आगे की जीत की तैयारी है। खजूरी की टीम ने मैदान में खेल का असली जज़्बा दिखाया है।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES