Homeबीकानेरमाही टॉक फेस्ट 4.0 के टीज़र का विमोचन

माही टॉक फेस्ट 4.0 के टीज़र का विमोचन

23 से 25 जनवरी 2026 तक एसजीजीयू, बांसवाड़ा में होगा आयोजन
बांसवाड़ा |स्मार्ट हलचल|डॉ. नागेंद्र सिंह विधि महाविद्यालय, बांसवाड़ा में गुरुवार को माही टॉक फेस्ट 4.0 के टीज़र का विमोचन किया गया। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय और विश्व संवाद केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले माही फेस्ट के आयोजन के क्रम में तैयार टीज़र के लोकार्पण दौरान भारतीय विद्या मंदिर संस्थान के सचिव डॉ. महिपाल सिंह राव, डॉ. नागेंद्र विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रितिक राठौड़ तथा दीक्षित गर्ग सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माही टॉक फेस्ट टीम की ओर से प्रो. राजश्री चौधरी, विकास छाजेड़, कनन राठौड़, दक्षेस, रोहित व्यास, मामराज एवं रणधीर व्यास ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

पुस्तकें राष्ट्र निर्माण का आधार – डॉ. महिपाल सिंह राव

टीज़र विमोचन के अवसर पर डॉ. महिपाल सिंह राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुस्तकों का अध्ययन ही किसी भी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की नींव होता है। देश के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और कला की सही समझ पुस्तकों के माध्यम से ही विकसित होती है। उन्होंने माही टॉक फेस्ट 4.0 जैसे आयोजनों को युवाओं में अध्ययन, संवाद और विचार चेतना को प्रोत्साहित करने वाला बताते हुए आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।

महाविद्यालयों व छात्रावासों में आउटरीच अभियान :
माही टॉक फेस्ट की टीम द्वारा महोत्सव के प्रचार-प्रसार के तहत शहर के अरावली महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी महाविद्यालय तथा विभिन्न छात्रावासों में आउटरीच अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को माही टॉक फेस्ट के उद्देश्य, स्वरूप और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

माही टॉक फेस्ट टीम की ओर से प्रो. राजश्री चौधरी, विकास छाजेड़, कनन राठौड़, दक्षेस, रोहित व्यास, मामराज एवं रणधीर व्यास ने विद्यार्थियों को बताया कि माही टॉक फेस्ट 4.0 का आयोजन 23 से 25 जनवरी 2026 तक श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा परिसर में किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को इस फेस्ट की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया और पंजीकरण करवाया।

तैयारियां प्रारम्भ :
विश्वविद्यालय के शोध निदेशक और माही टॉक फेस्ट की कोर टीम के सदस्य प्रो. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि माही टॉक फेस्ट 4.0 के सफल आयोजन की दृष्टि से वृहद पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इन आयोजनों का लाभ अधिकाधिक युवाओं को दिलाने की दृष्टि से आउटरीच अभियान आयोजित किया जा रहा है।

एनबीटी का पुस्तक मेला रहेगा आकर्षण :

फेस्टिवल संयोजक एवं पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त निदेशक (प्रचार) डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि फेस्ट के तहत विविध विषयों पर प्रदर्शनियां, साहित्यिक चर्चा सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस फेस्टिवल में बांसवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) की ओर से तीन दिवसीय पुस्तक मेला भी आयोजित किया जाएगा। इस मेले में एनबीटी सहित देश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तको को रखा जाएगा जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकेगा। इसके साथ ही भारतीय संविधान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, जनजातीय नायकों पर केंद्रित प्रदर्शनी तथा देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाने वाली विशेष प्रदर्शनी शामिल रहेंगी।
महोत्सव के साहित्यिक चर्चा सत्रों में लोक साहित्य में एकात्म की अवधारणा, आकाशवाणी और साहित्य का संबंध, ‘आनंद मठ – वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष तथा राष्ट्र साधना की शताब्दी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्वानों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आदि शंकराचार्य के जीवन पर म्यूजिकल स्टोरी, रानी अबक्का पर नाट्य मंचन, गवरी साधना का मंचन तथा मल्लखंभ का प्रदर्शन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही युवाओं की रचनात्मक सहभागिता के लिए रिल्स मेकिंग प्रतियोगिता (नागरिक शिष्टाचार विषय पर), कहानी कथन प्रतियोगिता (वागड़ की आध्यात्मिक धारा विषय पर) तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

पंजीकरण करवाना होगा :
माही टॉक फेस्ट 4.0 में सहभागिता एवं स्वयंसेवी पंजीकरण के इच्छुक प्रतिभागी पोस्टर पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES