भीलवाड़ा । महावीर इंटरनैशल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरणा के निवास स्थान पर क्वींस की संरक्षिका साधना भंडारी ने सभी बहनों के साथ तीज एवं भादुड़ी चौथ पर्व मनाया । अध्यक्ष किरण बाफ़ना सचिव बीना जैन ने सभी का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया सभी बहनों ने तीज एवं भादुड़ी चौथ की कहानी सुनी । सुंदर भजन एवं गीत गाए । अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरणा एवं सरक्षिका साधना भंडारी ने तीज एवं चौथ जिसे संकट चतुर्थी भी कहा जाता है का महत्व बताते हुए बताया कि यह पर्व सुहाग की लंबी आयु के लिए एवं परिवार की ख़ुशहाली के लिए मनाया जाता है । इस दिन बहनें व्रत रहती है कुंवारी कन्या यह व्रत अच्छे पति की कामना के लिए करती है । उपस्थित सह कोषाध्यक्ष सपना जैन कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन ,योगिता सुराणा, इंद्रा पोखरणा ,सदस्य श्रेया बाफ़ना ,अंजू भंडारी, मोनिका खारीवाल, कल्पना पारख, देवेन्द्रा पोखरणा ,हेमा पीपाड़ा ,पूजा जैन ,अर्पिता मुरडीया सभी बहनों ने एक दुसरे को तीज एवं चौथ पर्व की शुभकामनाएँ दी ।