जे पी शर्मा
बनेड़ा – निकटवर्ती बेसकलाई गांव में रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में क्रिसील फाउंडेशन द्वारा संचालित मनीवाइज वित्तीय साक्षरता के माध्यम से प्रोग्राम कोर्डिनेटर मेघराज मेहता ने उपस्थित ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को वितिय साक्षरता अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना टीकाकरण जन धन खाता फसल बीमा डिजिटल लेनदेन पेंशन व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकरी दी । व किसान क्रिडिट कार्ड बीमा योजना पॉप लोन पालनहार फ्रॉड साइबर योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चिराली योजना विभिन्न सरकारी एवं बैंकिंग योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को वित्तीय बचत के बारे में भी जागरूक किया गया जिससे की वे अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सके इस कार्यक्रम में रिंकू मीणा( स्वास्थ्य कार्यकर्ता) व संपत देवी वैष्णव( आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) संतरा नायक (आशा सहयोगिनी) व लोकेंद्र सिंह , एजन देवी सेन व अन्य जने उपस्थित थे