Homeभीलवाड़ातीन बार पलटी खाने के बाद कार खाई में गिरी, कार सवार...

तीन बार पलटी खाने के बाद कार खाई में गिरी, कार सवार दो लोग बाल बाल बचे, सड़क मार्ग सही नही होने से हो रहे हादसे विभागीय अधिकारी मौन

जे पी शर्मा

बनेड़ा – जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे न 12 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई । हादसे में कार में सवार दो जने बाल बाल बच गए । कार तीन बार पलटी खाने के बाद सड़क से दस फीट दूर खाई में जा गिरी । कार सवार लोगों ने बताया की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से बचने के लिए कार को साइड में किया । मगर सड़क की मरम्मत के बाद साइड की पटरियों को नहीं भरने से यह हादसा हो गया । विभागीय अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है । जिसके चलते आए दिन मेगा हाइवे पर दुपहिया वाहन हादसे का शिकार होते रहते हैं ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES