जे पी शर्मा
बनेड़ा – जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे न 12 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई । हादसे में कार में सवार दो जने बाल बाल बच गए । कार तीन बार पलटी खाने के बाद सड़क से दस फीट दूर खाई में जा गिरी । कार सवार लोगों ने बताया की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से बचने के लिए कार को साइड में किया । मगर सड़क की मरम्मत के बाद साइड की पटरियों को नहीं भरने से यह हादसा हो गया । विभागीय अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है । जिसके चलते आए दिन मेगा हाइवे पर दुपहिया वाहन हादसे का शिकार होते रहते हैं ।