आसींद । रोहित सोनी
भीलवाड़ा ज़िले के आसींद क्षेत्र से सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। तीन दिन से लापता चल रहे बड़ाखेड़ा निवासी काना राम गुर्जर (B.Ed छात्र) का शव शनिवार को अपने ही गांव के कुएं में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर आसींद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। इसके बाद शव को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों आई सुपुर्द किया । मिली जानकारी के मुताबिक काना राम पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का सहारा बना हुआ था। अचानक इस तरह मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया । फिलहाल युवक कुएं में कैसे गिरा और मौत किन हालात में हुई – यह राज़ अभी बरकरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।