भीलवाड़ा । भीमगंज थाना पुलिस ने तीन महीने पुराने ट्रक लूट के मामले में वांछित फरार आरोपित को दबोच लिया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह के आदेशानुसार जिले में आपराधिक गतिविधियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा के निर्देशन में सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर के सुपरविजन में मामले मे वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी जान मोहम्मद पुत्र शहाबुद्दीन शाह उम्र 47 वर्ष निवासी बाग माल थाना मसूदा जिला ब्यावर ने रिपोर्ट दी कि 3 जुलाई की रात को 9 बजे गोकुल विहार चौराहे पर 3 – 4 व्यक्ति आए और ट्रक के सामने आये और ट्रक को रुकवा लिया और उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करके ट्रक से उतार दिया आरोपी ट्रक को लेकर भाग गये। जाते-जाते लड़के ने अपना नाम मनीष पुत्र कालूराम जाट निवासी हरणी महादेव भीलवाड़ा का होना बताया जिसने कहा कि तेरे सेठ को बोल देना कि यह गाड़ी मेरी है तेरे से छीन कर ले जा रहा हूं। उक्त मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। गठित टीम द्वारा थानाधिकारी थाना भीमगंज के नेतृत्व में लगातार प्रयास कर विभिन्न स्थानो पर तलाश की व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर परम्परागत पुलिसिंग करते हुये ट्रक लूट का वांछित आरोपी मनीष जाट को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद किया। टीम में दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी थाना भीमगंज,सहायक उप निरीक्षक सीताराम, हैड कांस्टेबल शैतानसिह, कांस्टेबल राजेश कुमार, अशोक, दिनेश, धर्मेन्द्र जाट, ओमप्रकाश आदि शामिल थे । ।