पुलिस लाइन लगाया,बजरी माफियाओ से सांठगांठ की आशंका?
रात्रि में अवैध खनन होने का कही बार थाने में आया फोन लेकिन उच्च अधिकारियों से छुपाई जानकारी
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा।स्मार्ट हलचल।क्षेत्र के फुलिया कलां में रविवार रामलाला लोधा हत्याकांड में लापरवाही बरतने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत ने फुलिया कलां थाने के 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत ने बताया की रामलाल लोधा हत्याकांड के मामले में लापरवाही बरतने,समय पर पुलिस उच्च अधिकारियों को जानकारी नही देने तथा अधिकारियों से जानकारी छुपाने के मामले में कांस्टेबल राकेश कुमार,श्याम सुंदर,और गोविंद को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत ने बताया की हत्याकांड की रात्रि अवैध बजरी दोहन करने की शिकायत को लेकर थाने में कही बार फोन आए लेकिन इन्होंने उच्च अधिकारियों से इसकी जानकारी छिपाई।जिसके चलते तीनो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है और इन्हें सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच होने तक महिला पुलिस लाइन शाहपुरा लगाया गया।वही क्या बजरी माफिया से थी इनकी सांठगांठ,क्या फुलिया कलां थाने से और भी पुलिसकर्मी पर गिर सकती है गाज खेर फिलहाल मामले की जांच जारी है।जांच होने के बाद ही साफ हो पाएगा।