भीलवाड़ा। शक्करगढ थाना क्षेत्र के नया नगर गांव से लापता हुई तीन वर्षीय मासूम बच्ची घंटो तलाशने के बाद जंगल में मिली थी । कुएं में गिरने की आशंका के चलते सिविल डिफेंस टीम ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया था । लेकिन मामले में परिजनों ने बच्ची के साथ गलत होने की आशंका जताई तो पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया लेकिन मामले में अभी भी पेच फंसा हुआ है । पुलिस का कहना है की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है हालाकी रेप की पुष्टि अभी तक नही हुई है । बच्ची के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है साथ ही पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगो को डिटेन किया जिनसे पूछताछ जारी है ।