भीलवाड़ा । हमीरगढ़ पुलिस और डीटीएस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चार महीने से फरार और तीन थानों के वांछित अपराधी जो डोडा चूरा का सप्लायर है उसे गिरफ्तार किया है जो पिछले चार माह से फरार चल रहा था । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की 24 सितंबर 2024 में सदर थाना पुलिस ने दांथल से रूपाहेली रोड पर एक संदिग्ध कार से 76 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर चालक कैलाश जाट निवासी चावण्डिया थाना पारसोली चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था । जिसने पूछताछ में उक्त मादक पदार्थ धर्मेंद्र धाकड़ उर्फ धर्मा निवासी सोनगर, बेगूं चित्तौड़गढ़ से खरीदना बताया । पुलिस ने तलाश शुरू की कार्यवाही की भनक लगने पर आरोपित फरार हो गया । लेकिन चार महीने बाद पुलिस के हाथ लग गया । आरोपित बडलियास, गुलाबपुरा और जोधपुर पीपाड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित है ।