सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|यहां की लड़कियों पर दरिंदों का हमला लगातार जारी है। वे उन्हें सरेआम उठाते हैं। सामूहिक रूप से बलात्कार करते हैं और फिर भाग जाते हैं। ऐसी ही एक घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र में हुई। यहां बीती रात करीब 10 बजे शौचालय गई 13 वर्षीय किशोरी को गांव के दो युवकों ने दबोच लिया। इसके बाद उसे पास के ही एक मकान में ले जा कर दुष्कर्म किया। आज मंगलवार भोर करीब तीन बजे किशोरी बदहवास रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त विवरण केमुताबिक गांव निवासी दो युवकों ने सोची समझी साजिश के तहत पड़ोसी की एक किशोरी को उस समय अपहृत कर लिया, जब वह सोमवार रात घर से बाहर बने शौचालय पहुंची। पीड़ित किशोरी के पिता ने गांव के ही दो युवकों को विरुद्ध कोतवाली बिल्हौर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दोनों युवक एक ही बिरादरी के बताए गए हैं। सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गांव में सनसनी है। वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सकीय उपचार के लिए सीएचसी भी भेजा है। बताया कि मामले की जांचकर रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है।
फिलहाल आरोपी युवक घर से लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश का कर रही है। उनकी तलाश के लिए दो टीमें भी लगाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।













