भीलवाडा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के शास्त्री नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में चल रहे तीन दिवसीय आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर का रविवार को समापन हो गया । अंतिम दिन भी रोगियों और दर्शनार्थियों की जबरदस्त संख्या शिविर में उमड़ी, सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए संपूर्ण वाहन पार्किंग महावीर विद्यालय के खेल मैदान में रखी गई थी। श्री अभिमन्यु द्वारा इस आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर में अपनी आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति से तीन दिन में लगभग सोलह हजार व्यक्तियों को देखा, सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनके कष्ट और बिमारी आदि के संबंध में जाना व उनका उपचार अपनी चिकित्सा पद्धति से किया। शिविर व्यवस्था में उपस्थित सभी कार्य करने वाले भी पूर्व में इस चिकित्सा पद्धति से लाभ प्राप्त किए हुए व्यक्ति ही थे जो निस्वार्थ स्व तन मन से उपस्थित देखकर यह सेवा कार्य कर रहे थे। श्री अभिमन्यु द्वारा इस आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति से उपचार का सफल परीक्षण भारत के कई राज्यों में ही नहीं वर्णन यूरोप के कई देशों में भी किया है। भीलवाड़ा में भी पूर्व में कई बार इस आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर का आयोजन है चुका है। उस में भी कई व्यक्तियों को इसका लाभ मिला। सभी कार्यकर्ताओं ने भविष्य में भी इस आध्यात्मिक चिकित्सा का आयोजन पुनः भीलवाड़ा में लगाने का निवेदन किया।