भीलवाड़ा,14 अगस्त। शहर में शास्त्रीनगर स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय निःशुल्क आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 15 अगस्त से किया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में ध्यान योगाचार्य,परा विज्ञान विशेषज्ञ श्री अभिमन्यु जी के द्वारा विशेष आध्यात्मिक चिकित्सा की जाएगी। इस शिविर का उद्देश्य बिना दवा केवल चेतना,ध्यान ओर दृष्टि के आशीर्वाद से असाध्य रोगों का समाधान एवं मन की गहराई में शांति का अनुभव कराना है। पूर्णत निःशुल्क शिविर में असाध्य रोगों का बिना दवा के उपचार किया जाएगा। मानव सेवा के इस महासंगम में अधिक से अधिक संख्या में आकर दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं