भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। राजसमंद में 4 अगस्त 2025 को नाथद्वारा के श्री गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय से तीन दिन के नवजात बालक के अपहरण का मामला सामने आया है। अज्ञात महिला द्वारा बच्चे को चुपचाप अस्पताल से उठाकर ले जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीनाथजी पुलिस थाना, नाथद्वारा ने तत्परता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध महिला नवजात को लेकर जाती हुई दिखाई दी है। पुलिस ने महिला की पहचान करने और बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी उक्त महिला या बच्चे के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें: 👉 थाना अधिकारी श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा: 📞 7014895099
👉 पुलिस नियंत्रण कक्ष (राजसमंद): 📞 8764854100
👉 पुलिस नियंत्रण कक्ष: 📞 100 / 02952-220712
नाथद्वारा पुलिस द्वारा जारी इस सूचना के माध्यम से जनता से अपील की गई है कि मानवता के नाते इस दुखद घटना में सहयोग करें ताकि मासूम को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।