जयपुरः एक्ट्रेस और सुपर मॉडल लीजा हेडन एक बार फिर से खुशखबरी देने जा रही है. जी हां, लीजा एक बार फिर से मां बनने वाली है. इससे पहले उनके दो बेटे है. जिनका नाम ज़ैक और लियो है. गौरतलब है कि उनके घर में पहली किलकारी साल 2017 में गूंजी थी, वहीं लियो ने पिछले साल 2020 में जन्म लिया था. बात करें लिजा के आने वाले बच्चे की तो वे जून में इस बच्चे को जन्म देने वाली है.
हाल ही में लीजा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे अपने बेटे ज़ैक के साथ दिखाई दे रही हैं. वे कह रहें है कि आने वाला बच्चा एक लड़की है. गौरतलब है कि अपना लॉकडाउन का समय लीजा ने ब्रिटेम में बिताया है और इस दौरान उन्होंने वोग के लिए फोटोशूट भी कराया था. ये बच्चा इस साल जून तक दुनिया में आ जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीजा ने साल 2016 में एक ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी की थी. ये शादी बीच साइट पर हुई थी. थाईलैंड के समुन्द्र तट पर हुई ये हश-हश शादी लोगों के लिए काफी यादगार थी. इसके साथ ही लीजा भी उन्हीं एक्ट्रेसज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो इस साल मां बनने वाली है. वैसे इस न्यूज के बाद फैंस उनको काफी प्यार दे रहें हैं.