सांसद अग्रवाल ने कहा वकील बनकर मुख्यमंत्री के समक्ष पैरवी करने का दिया आश्वासन
काछोला 21 जून -स्मार्ट हलचल।काछोला सहित आठ पंचायत की लंबे समय से चली आ रही भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष संपत सिंह सोलंकी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में काछोला राजगढ़, थलकलां सरथला,जस्सूजी का खेड़ा, झंझौला,मांगटला जलिंद्री ग्राम पंचायतों को नवसृजित शाहपुरा जिले में शामिल करने का विरोध करते हुए आठो पंचायत को पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की गई।
सदस्य एन के सोनी ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान इस समस्या के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया था और आठो पंचायतों के प्रतिनिधि व वकील बनकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष आठो पंचायतों की समस्या के समाधान के लिए भीलवाड़ा जिले में शामिल करने हेतु पैरवी करेंगे।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष संपत सिंह सोलंकी, वंशप्रदीप सिंह सोलंकी काछोला सरपंच रामपाल बलाई,संदीप सोनी,उमराव सिंह सोलंकी दुर्गाशंकर आचार्य,अमर सिंह सोलंकी,राजेंद्र सिंह सोलंकी,सूरतराम गगरानी,सत्यनारायण बलाई, जगदीशचंद्र सोनी,महावीर शर्मा सरथला, कैलाश गगरानी,मोहम्मद शाबिर रंगरेज़,मुकेश पाराशर,मुरली मनोहर मुंदडा, डॉ एनके सोनी आठो पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच पंचायत समिति सदस्य सरपंच प्रत्याशी पूर्व सरपंच प्रबुद्धजन उपस्थित थे।