राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल
रैगर महासभा दूनी तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमित थलहेटिया ने बताया कि रैगर दिवस तहसील स्तरीय समारोह दूनी में रैगर समाज पंचायत भवन के प्रांगण में मनाया गया जिसमें समाज के सभी प्रबुद्धजन महिलाओ ने हिस्सा लिया रैगर समाज के महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला व समाज उत्थान को लेकर रामलक्ष्मण तुंगरिया लादू लाल कांसोटिया,केसाराम सेवलिया,राकेश तुंगरिया,सीताराम नारानिया,छीतर लाल बागोरिया आदि ने विचार प्रकट किए तथा समाज के महापुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण कर हर्ष उल्लास के साथ रैगर दिसव मनाया गया।