बीईओ नवाब वर्मा ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
सैफई ( इटावा) स्मार्ट हलचल|अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन शक्तिकरण दिवस पर एक दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बीआरसी सैफई में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा किया गया ।
दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सुलेख प्रतियोगिता में स्वार्थी प्रथम,अंकित द्वितीय,नैन्सी तृतीय स्थान प्राप्त किया ,चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवेश प्रथम , सलोनी द्वितीय , आराध्या तृतीय स्थान, नींबू चम्मच दौड़ में पंकज प्रथम स्थान ,सनोज द्वितीय स्थान , मयंक तृतीय स्थान,50 मी दौड़ में मोहित प्रथम स्थान,मोहन द्वितीय, राज तृतीय स्थान, मेंढक दौड़ में रिया प्रथम, नैन्सी द्वितीय ,शिखा तृतीय स्थान, 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में लवी प्रथम ,अनीशा द्वितीय, आरुषि तृतीय स्थान,म्यूजिकल चेयर रेस में किशन प्रथम, स्वार्थी द्वितीय,दिव्यांशी तृतीय स्थान ,सॉफ्ट वॉल थ्रो में पल्लवी प्रथम, विनय द्वितीय, अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त करके प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण कुमार , किशन चंद्र, जयपाल , रोहित मिश्रा ,देवेंद्र कुमार,दुर्वेश कुमार प्रदीप कुमार, सुशील कुमार एवं समस्त बीआरसी स्टाफ एवं समेकित शिक्षा की तरफ से अवधेश सिंह, सच्चिदानंद पांडेय ,ओमप्रकाश, सुनील कुमार ,अवधेश कुमार , सनेश कुमार एवं नोडल शिक्षकों द्वारा विशेष सहयोग किया गया।


