करेड़ा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र के उमरी व चिलेश्वर ग्राम पंचायत में तहसीलदार कंचन चौहान की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार चौहान ने कहा कि क्षेत्र में जहां पर भी खुल्ले बोरवेल व कुएं है उनके मालिकों को कह कर बंद कराएं। जिससे हादसे होने से बचा जा सके। उक्त जिम्मेदारी कृषि पर्यवेक्षक, सचिव व पटवारी की होगी। वहीं जनसुनवाई के दौरान चौहान ने परिवादी के कार्यों का निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान उमरी सरपंच, चिलेश्वर सरपंच, पटवारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे