राजेश कोठारी
करेड़ा। तहसीलदार की कार्यशैली से परेशान उप खंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि राजकीय कार्य के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन देने के बाद मौका रिपोर्ट बनानी होती है मगर तहसीलदार कंचन चौहान और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मना करते हुए अभद्र व्यवहार किया जाता है । वहीं तहसीलदार द्वारा समय पर कार्यालय नहीं आने , घंटों इंतजार करानें व समय पर नहीं मिलने से ग्रामीणों को राजकीय कार्य कराने के लिए तहसील कार्यालय में दिनभर इंतजार करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि बिना लेन देन के काम नहीं होता है । ज्ञापन में दोनों अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के दौरान देव सेना तहसील अध्यक्ष गेहरी लाल गुर्जर , नारायण लाल,हरदेव गुर्जर, राजमल,सुख देव , सांवर लाल, चुन्नी लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वो निराधार है आने वाले काश्तकारों का समय पर काम हो रहा है। अगर कोई गलत काम लेकर आयेगा तो नहीं होगा नियमानुसार ही काम होगा।
कंचन चौहान, तहसीलदार, करेड़ा


