तहसीलदार ने गैर मुमकिन रास्ते की भूमि में खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करवा कर हटवाया अतिक्रमण, रास्ते में आवागमन करवाया शुरू
गांव खीप का पुरा में तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/तहसील क्षेत्र के गांव खीप का पुरा में तहसीलदार गजानंद मीणा एवं राजस्व विभाग के दल ने गुरुवार को गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसील प्रशासन में रास्ते की भूमि में खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करवा कर अवैध कब्जा हटवाया एवं रास्ते में आवागमन शुरू करवाया।तहसीलदार गजानंद मीणा ने बताया कि ग्रामीण वीर सिंह जाट ने जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र पेश कर गांव खीप का पुरा में गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर कुछ लोगों की ओर से फसल बो कर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। करौली जिला कलेक्टर एवं हिंडौन एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीणा, शेरपुर नायब तहसीलदार गिरधारी लाल, गिरदावर राकेश कुमार, हल्का पटवारी राजू लाल सहित कई राजस्व कर्मी गांव खीप का पुरा पहुंचे तथा गैर मुमकिन रास्ते की भूमि का राजस्व रिकॉर्ड से मिलान किया। इस दौरान पाया गया कि गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने गेहूं की फसल बो कर अतिक्रमण कर रखा है जिससे रास्ते में आवागमन बंद है। तहसीलदार गजानंद मीणा एवं तहसील प्रशासन की टीम ने गैर मुमकिन रास्ते की भूमि में खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलवा कर अतिक्रमण हटवाया एवं रास्ते में आवागमन शुरू किया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इसके पश्चात अतिक्रमण हटाने की मौका फर्द तैयार की गई जिसमें वहां मौजूद ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाए गए।