राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।
स्मार्ट हलचल।सरकार द्वारा हाल ही में पदस्थापित किए तहसीलदार सज्जनराम ने गुरूवार को कोटड़ी तहीलदार का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व भगवान श्रीचारभुजानाथ के दर्शन करने पंहुचे तहसीलदार का गुर्जर महासभा श्रीचारभुजा मन्दिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, चारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के सेवादार प्रकाश जोशी, शंकर लाल शर्मा, पुरूषोत्तम छापरवाल ने माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। वहीं नव पदस्थापित तहसीलदार सज्ज्नराम ने तहसील में कार्यरत कर्मचारियों की बेठक लेकर तहसील की भोगालिक स्थिति व कार्य विभाजन में बारे में विस्तार से जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।