काछोला । काछोला को तहसील की स्वीकृति मिली जिसको लेकर काछोला क्षेत्र के लोगों की विधायक गोपाल लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। सरकार द्वारा आदेश में सरकारी कार्मिक व गाड़ी भवन का तहसील कार्यालय के लिए आदेश किया। काछोला तहसील कार्यालय बनने से आमजन की सुनवाई समय पर हो पाएगी साथ ही लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधायक महोदय द्वारा जल्दी काछोला को पंचायत समिति घोषित करवा कर काछोला क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देंगे इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा का काछोला में आने पर कार्यकर्ताओं ओर ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी ने विधायक महोदय से निवेदन किया कि काछोला क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र के काछोला को पंचायत समिति बनाना जायज हे इस पर विधायक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार काछोला को तहसील की सौगात मिली उसी प्रकार पंचायत समिति की सौगात भी बहुत जल्द मिलेगी इस दौरान विधायक गोपाल लाल शर्मा, प्रतिनिधि संदीप सोनी, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़, बजरंग मंत्री, शिव कुमार मंत्री, कालू लाल मंत्री, कैलाश गगरानी, वार्डपंच घनश्याम पोरवाल आदि मौजूद रहे