भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार को रूकवाया उसमे तलाशी ली तो टीम के होश उड़ गए । कार से भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ जो प्लास्टिक के कट्टो में भरा था पुलिस ने कार और अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की सवाईपुर चौकी इंचार्ज हैड कोंस्टेबल अशोक से सूचना मिली की कोटड़ी चौराहा सवाईपुर से कोटड़ी की तरफ एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आ रही है जो संदिग्ध लग रही है । इस पर वृताधिकारी प्रमोद कुमार के सुपरविजन में थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर कोटड़ी बाईपास पर नाकाबंदी शुरू की इस दौरान उक्त कार आते हुए नजर आई जिसे रुकवाया चालक से पूछताछ की ओर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे से प्लास्टिक के कट्टो में भरा 239 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया साथ ही कार को जब्त करते हुए आरोपित रामकिशन पिता शिवदान जाट निवासी हरिमा पुलिस थाना रोल नागौर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।