पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोटड़ी चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार कार ने दो बाईकों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में एक मासूम की मौत हो गई और तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए ।तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही मासूम के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया । सदर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के कोटड़ी चौराहे के समीप फार्म हाउस के पास तेज रफ्तार कार ने दो बाईकों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में एक बाइक पर सवार चंद्र शेखर आजाद नगर निवासी राजू राव पिता पुखराज और उसकी पत्नी ऊषा और बेटा लक्षराज उम्र 5 वर्ष और दूसरी बाइक पर सवार माता लीला देवी राव गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी चंद्र शेखर आजाद नगर से कोटडी श्याम दर्शन करने जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गया । हादसे में बाईक सवार चारो जने गंभीर रूप से घायल हो गए।चारो घायलों को निजी साधनों की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने 5 वर्षीय लक्ष्यराज को मृत घोषित कर दिया।वही शेष तीनों घायलों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।