रायला लोक देवता तेजा दशमी पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की
रायला क्षेत्र के रायला गांव में तेजा दशमी पर्व पर श्रद्धालु लोक गीतों पर नाचते हुए भक्ति करते है। लांबिया कला, और लंबा खुर्द, कुंडिया कला ,मेघरास गांव में मेले का आयोजन किया गया। मेले में देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी जाट समाज द्वारा रायला में 35 फीट का झंडा रथ में तेजाजी महाराज की सवारी मुख्य मुख्य मार्ग से गुजरती हुई शोभायात्रा निकाली गई
लोक देवता वीर तेजाजी महाराज को भगवान शिव के प्रमुख ग्यारह अवतारों में से एक माना जाता है।
किसान अपनी खुशहाली के लिए तेजाजी महाराज को पूजते हैं और उन्हे कलयुग के सबसे चमत्कारी देवता मानते हैं।
मंगलवार को तेजा दशमी पर उपतहसील क्षेत्र के सभी गांवों में मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।