—-> ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी से कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत।
—- >तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/ नगर फोर्ट पलाई कस्बें में वीर तेजाजी मंदिर परिसर में वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति व संकल पंचों की ओर से तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारम्भ कलशयात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया। पंडित बालकृष्ण शर्मा के सानिध्य में वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कलशयात्रा भुतेश्वर महोदव मन्दिर परिसर से रवाना की। कलशयात्रा के साथ शोभायात्रा रेगर बस्ती, मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, नगर फोर्ट रोड, होती हुई तेजाजी मन्दिर प्रांगण में पहुंची। तेजाजी महाराज की भव्य कलशयात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा व आतिशबाजी से स्वागत किया गया। वहीं पलाई कस्बा तेजाजी महाराज के जयकारों से गूंजायमान हो उठा है, कलशयात्रा व शोभायात्रा के साथ जुलूस में डीजे की धून व तेजाजी के भजनों पर श्रद्वालु एवं महिलाएं मंगल गीतों के साथ नाचती गाती व थिरकती रही। बाद में अलगोजा की धुन पर तेजाजी गाए गए, मेले में तेजाजी महाराज के दर्शन करने के लिए भक्त जनों एवं श्रदालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, वहीं तेजाजी महाराज का रात्रि जागरण भजन कीर्तन व अलगोजो की धुन पर किया गया, तेजाजी महाराज की भव्य झांकी सजाई गईं|
क्रीड़ा सचिव पवन धाकड़ व संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि तेजाजी महाराज के ध्वज पताका की बोली 16100 रु मे मुकेश मीना भांकरवाडी वाले को छोड़ी गई, प्रधान कलश की बोली 10101 रु गोपाल कोतवाल पलाई वाले के छोड़ी, 3 सितंबर बुधवार को सुबह 10 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें कबड्डी, प्रतियोगिता होगी, वहीं रात्रि 8 बजे से स्कूल के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, 4 सितंबर गुरुवार को मेला समापन, मुकेश छेला म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा| इस अवसर पर पंडित बालकृष्ण शर्मा, समिति अध्यक्ष सुदामा मीना, शेरसिंह सोलंकी अध्यक्ष चारभुजा नाथ मंदिर विकास समिति पलाई, राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, व कस्बे के गणमान्य लोग सहित पलाई पुलिस चौकी का जाप्ता एवं समाजबन्धु मौजूद थे।