मुकेश कुमार
पडेर,स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के बदनपुरा गांव में तेजाजी महाराज का मेला एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ,वीर तेजा नवयुक मंडल के आसाराम कहार ने बताया बदनपुरा में शनिवार को तेजाजी महाराज की भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जो बनास नदी से शुद्ध जल भरकर 251महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुई,जो डीजे के भजनों पर नाचते झूमते बदनपुरा तेजाजी के स्थान पर पहुंचे,इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया,वहीं आयोजन में आसपास की 200 गांव के तेजाजी मंडलियों को आमंत्रित किया गया,शनिवार रात को आयोजित भव्य भजन संध्या में लोग देर रात तक डटे रहे,तेजाजी के भजनों पर झूमते नजर आए,वहीं क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा भी इस दौरान आयोजन में शामिल हुए,सभी ग्रामीणों ने विधायक मीणा का साफा माला पहनाकर स्वागत किया,इस दौरान विधायक मीणा ने 10 लाख रुपए तेजाजी महाराज के विश्रांति ग्रह की घोषणा की,वही रविवार संध्या को भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया इस दौरान वीर तेजा नवयुक मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं आसपास के क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।