Homeभीलवाड़ाआर्य बाल विद्या मंदिर स्कूल में जोरदार धमाका,गैस रिसाव से रसोई की...

आर्य बाल विद्या मंदिर स्कूल में जोरदार धमाका,गैस रिसाव से रसोई की दीवार गिरी, प्राचार्य सहित परिवार के पांच सदस्य पास ही कमरे में थे मौजूद, मलबा परिवार पर गिरा

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा।  भीलवाड़ा शहर के भोपालगंज क्षेत्र में आर्य समाज मार्ग स्थित आर्य बाल विद्या मंदिर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार तड़के अचानक हुए तेज धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई। स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित प्राचार्य के आवासीय परिसर में रसोईघर में हुए धमाके से दीवार टूटकर परिवार पर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। धमाके से कमरे व रसोईघर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घरेलू सामान और भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट इतना जोरदार था कि मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल सहित अन्य जांच टीमों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।  पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। घटना में घायल स्कूल प्रिंसिपल बालमुकुंद डीडवानिया ने शनिवार दोपहर मडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार रात को वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे कमरे की दीवार और अन्य सामान उनके ऊपर गिर गया। इस हादसे में वह, उनकी पत्नी और तीनों बेटियों को हल्की-फुल्की चोटें आई । प्रारंभिक तौर पर धमाके का कारण गैस रिसाव माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी और तीनों बेटियों के साथ कमरे में जमीन पर सो रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई। बालमुकुंद डीडवानिया आर्य बाल विद्यामंदिर सैकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं, उनकी पत्नी भी इसी विद्यालय में शिक्षिका हैं और उनके बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। विद्यालय की छत पर ही उनका आवास बना हुआ है, जहां यह हादसा हुआ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES