बदनोर। राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच एवं राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा-भीलवाड़ा एवं ब्यावर जिले की ओर से कक्षा 8 की 13 वर्षीय भील समाज की होनहार छात्रा कविता भील निवासी खेडेला क्रिकेट में तेज गेंदबाज स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार 2022 में उदयपुर व दूसरी बार 2023 में राजसमंद में राज्य स्तर पर दो बार खेल चुकी है।कोच मनोज सुनारिया ने बताया कि कविता का राजस्थान अंडर 15 महिला चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है।कविता भील का भील समाज की ओर से माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर आर्थिक सहयोग कर सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही भील समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर निजी कोच मनोज सुनारिया एवं कविता भील के पिता हरि लाल भील का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । कोच मनोज सुनारिया के नेतृत्व में कविता भील अपनी प्रतिभा को निखार रही है। इस अवसर पर राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद भील , रामलाल भील जिला अध्यक्ष अजमेर-ब्यावर एवं सुरेश कुमार भील जिला अध्यक्ष आरक्षण मंच ब्यावर , महर्षि वाल्मीकि शबरी गायत्री आश्रम आमली खेड़ा के महन्त गणेश महाराज , आरक्षण मंच बदनौर के तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल भील गोवलिया, उपाध्यक्ष मोहन लाल भील पूर्व वार्ड पंच गेनपुरा, सचिव रोशन लाल भील गोरण्डिया, संयोजक ईश्वर लाल भील गोपालपुरा, संगठन मंत्री मंगना राम भील पूर्व सरपंच रामपुरा, सहसंयोजक पूरणमल भील करमा का बाडिया, प्रचार मंत्री सांवरलाल भील ठुमिया, सहसचिव भंवर लाल भील भोजपुरा , धर्मी चन्द भील प्रदेश युवा अध्यक्ष अजमेर, जितेन्द्र कुमार भील युवा जिलाध्यक्ष अजमेर, कैलाश चंद्र भील जिला अध्यक्ष आरक्षण मंच भीलवाड़ा, नारायण लाल भील जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, सांवर लाल भील पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाबपुरा, जिला महासचिव ईश्वर लाल भील, रायमल भील जिला प्रवक्ता करेड़ा,रतन लाल भील मसूदा, शंकर लाल भील बिजयनगर, सागमल भील तहसील अध्यक्ष मसूदा , हरिलाल भील तहसील अध्यक्ष ब्यावर,पुखराज भील पंचायत समिति सदस्य मसूदा, नंदलाल भील बाजून्दा सरपंच प्रतिनिधि ,गोविंद भील,ईश्वर लाल भील प्रदेश प्रतिनिधि गेनपुरा, रूपलाल भील गोपालपुरा, श्रवण लाल भील तहसील सचिव आसींद, रमेश लाल भील नगर अध्यक्ष आसींद, गोपाल लाल भील बोरेला, सम्पत लाल भील आसींद, प्रहलाद भील चौखला अध्यक्ष आसींद -बदनोर, धर्मेंद्र भील शंभूगढ़, रामदयाल भील, मदनलाल भील, जगदीश भील मारूधोरा , सहित भील समाज के कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।