भीलवाड़ा । आसींद के पास नेशनल हाइवे 148 डी भीम गुलाबपुरा हाइवे पर एक कार बेकाबू होकर पलट गई । हादसे में कार सवार लोग बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया । घटना मंगलवार सुबह बाजुंदा रोड पर आमली खेड़ा चौराहे के पास की है । जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग पडासोली से अर्जुनपुरा शादी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे इस दौरान कार की रफ्तार तेज थी और सामने एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे उतर गई । कार में पांच लोग सवार थे और पडासोली में एक निजी होटल में ठहरे हुए थे सभी लोग भीलवाड़ा जिले के ही रहने वाले है । हादसे में सभी सुरक्षित है किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बड़ा हादसा टल गया ।


