सांवर मल शर्मा
आसींद । आसींद थाने के अंतर्गत एएसआई मुरलीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजन घनश्याम जाट ने रिपोर्ट में बताया की काका का लड़का शिवराज पुत्र मेगराज जाट उम्र 32 वर्ष निवासी बराना जो जेसीबी का ऑपरेटर है जो आसींद से 6 मार्च बुधवार को देर शाम जेसीबी का सामान लेकर मोटरसाइकिल से आसींद से अपने गांव बराना आ रहा था की रास्ते में धर्मी चंद बलाई के खेत के सामने तेजगति से गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई वही आसींद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को मोर्चरी में रखवाया वहीं गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया ।