काछोला 14 जनवरी-स्मार्ट हलचल| क्षेत्र के धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मकर सक्रांति पर्व पर तिलंगी उत्सव मनाया मनाकर नीली,पीली,हरि,लाल,सफेद रंग की रंग बिरंगी पतंगे वितरित कर पतंग बनाने की कला से रूबरू कराया।प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा और ज्ञान तक सीमित नही रखना बल्कि सांस्कृतिक,कलात्मक,और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भी प्रोत्साहित करना है,इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास,टीम वर्क,और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।संस्था प्रधान एमएस रँगरेज ने कहा कि समाज के लिए बच्चों का समग्र विकास आवश्यक है,बच्चों में सकारात्मक सोच और उत्साह का संचार होता है और शिक्षा के साथ बच्चो के शारीरिक,मानसिक और सामाजिक विकास होता है।इस अवसर पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई,संजु बलाई,टीना कुमारी तेली सहित आदि उपस्तिथ थे।


