भीलवाड़ा (महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि चार चोखला समस्त तेली समाज द्वारा भव्य महासंगम श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के ध्वज दंड ध्वजारोहण कलश स्थापना आयोजन मातृकुंडिया में संपन्न हुआ, आयोजन समिति चार चौखला अध्यक्ष लालाराम तेली के द्वारा मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री दर्जा तेलघाणि बोर्ड अध्यक्ष रवि करण साहू का भव्य स्वागत किया ।
इस मोके पर तेली महासभा राष्ट्रीय संगठन महासचिव लादू लाल तेली, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश तेली, युवा प्रदेश संगठन महामंत्री ओमप्रकाश तेली, मध्यप्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू, बरूदनी सरपंच गजेंद्र साहू, चित्तौड़ युवा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण तेली, रतन पालवी,गौरी शंकर तेली, दुर्गा शंकर, कमलेश, राजेश मंगरोला, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुखदेव नेणावा सहित महिला महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामकन्या देवी तेली सहित हजारों की तादाद में समस्त तेली समाज महापुरुष एवं माताएं बहने इस महाकुंभ में सम्मिलित जिसे लेकर पूरे हर्ष का विषय रहा I