करेडा। राजेश कोठारी
मदारिया तेली समाज की बैठक अध्यक्ष राजू तेली की अध्यक्षता में राजूराम मदिरं मियाला में आयोजित हुई जिसमें न ई कार्यकारिणी का गठन करते हुए कालू तेली उपाध्यक्ष, राम लाल तेली व अशोक तेली महामंत्री, लक्ष्मण लाल तेली सचिव, भवरं लाल तेली कोषाध्यक्ष, माधव लाल तेली संगठन मन्त्री, पारस तेली व ललित तेली प्रचार मन्त्री सहित 16 सदस्य मनोनीत किए गए।
वहीं बैठक के दौरान समाज में मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को पूर्ण रूप से समाप्त करने सहित समाज हित के अन्य फैसले सर्वसम्मति से लिए गए।


