Homeराजस्थानकोटा-बूंदीडूंगरपुर में पारा 44 डिग्री पर पहुंचा, नगर परिषद ने फायर ब्रिगेड...

डूंगरपुर में पारा 44 डिग्री पर पहुंचा, नगर परिषद ने फायर ब्रिगेड से सड़कों पर कराई पानी की बौछार, गर्मी से राहत दिलाने केप्रयास

डूंगरपुर में पारा 44 डिग्री पर पहुंचा, नगर परिषद ने फायर ब्रिगेड से सड़कों पर कराई पानी की बौछार, गर्मी से राहत दिलाने केप्रयास

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। शहर में शुक्रवार को टेंपरेचर 44 डिग्री पर पहुंच गया। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए। सड़के तेज धूप से तप गई। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सड़कों पर पानी की बौछार कर राहत दिलाने का प्रयास किया गया। वहीं, तेज गर्मी से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो दिखाई दी। डूंगरपुर में सुबह से गर्मी का असर देखने को मिला। लोग गर्मी और पसीने से तरबतर हो गए। दोपहर बढ़ने तक लोगों के गर्मी से पसीने छूट गए। वहीं, तेज धूप से सड़कें गर्म हो गई। झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। सड़कों पर रोजाना के कामकाजी लोग हो निकल रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक डूंगरपुर का टेंपरेचर 44 डिग्री पहुंच गया। गर्मी से राहत दिलाने के लिए नगर परिषद ने प्रयास शुरू किए। नगर परिषद की दमकल के जरिए शहर की सड़कों पर पानी की बौछार की गई। शहर के तहसील चौराहा से लेकर नया बस स्टैंड तक पानी की बौछार कर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास किया। तेज गर्मी के बीच पानी की फुहारों से लोगों को कुछ समय के लिए मामूली राहत मिली, लेकिन तेज गर्मी से लोग बेहाल नजर आए।
शहर के पुराना बस स्टैंड पर खुले में सब्जी का ठेला लगाकर बैठने वाले भी गर्मी की वजह से नदारद नजर आए। वहीं, बस स्टैंड, पार्क या सार्वजनिक जगहों पर भी लोगों की भीड़ कम ही नजर आ रही है। लोग दुपहरी में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं, शाम ढलने के बाद हो लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज निबटा रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES