temple restoration
( दीपक राठौर)
बिजोलिया/स्मार्ट हलचल/लक्ष्मी खेड़ा में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान, शिव परिवार, हनुमान जी के मंदिर जिर्णोद्धार एवं ग्यारह कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का 2 फरवरी को धूमधाम के साथ संपन्न होगा।
इस जीर्णोद्धार कार्यक्रम के लिए विगत 25 जनवरी से भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ था जिसका 31 जनवरी को भव्य समापन हुआ जिसमें विद्वान कथा वाचन राम तारा दास द्वारा कथा का वाचन किया वहीं 31 जनवरी से ही इस जीर्णोद्धार कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों द्वारा 11 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के लिए हवन कार्य शुरू हुआ है जिसका समापन 2 फरवरी को होगा,वहीं प्रतिदिन रात्री मे शांतिकुंज गायत्री परिवार हरिद्वार से आए विद्वान पंडितों द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा एवं दिन में 11 कुंडिय गायत्री महायज्ञ, श्री राम शरण ब्रमचार्य जी महाराज द्वारा कराए जा रहे हैं।
2 फरवरी को पूर्णाहुति और कलश स्थापना के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा आचार्य गायत्री परिवार शांति कुंज हरीद्वार प्रभु लाल धाकड़, हरलाल शर्मा, शोभा राम धाकड़, अशोक धाकड़, मृत्युजय सिंह, भंवर लाल बागड़ी, हरिशंकर बागड़ी, भीमराज धाकड़, मोहन धाकड़
महिला कार्यकर्ता निर्मला देवी, ज्ञानकी देवी, सुमित्रा देवी, जानकी देवी, ओर अनेक ग्रामीण क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । उक्त बात की जानकारी मन्दिर निर्माण कमेटी द्वारा दी गई।