(चित्तौड़गढ़ ब्यूरो), स्मार्ट हलचल,24 नवंबर 2025चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई बस कंडक्टर की हत्या के मामले में आरोपी टेम्पो चालक सत्यनारायण टांक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विवाद के दौरान ईंट से सिर पर वार कर हत्या की गई थी; आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, जिसमें दोनों पक्षों के पुराने विवाद का पता लगाया जा रहा है।घटना होड़ा चौराहे पर दोपहर के समय हुई, जब मृतक बस कंडक्टर और आरोपी टेम्पो चालक के बीच पार्किंग को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ने पर आरोपी ने ईंट उठाकर कंडक्टर के सिर पर प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संग्रह किए और आरोपी की तलाश शुरू की।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी सत्यनारायण टांक ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। मामले में हत्या की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय बस संचालकों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन मांग की कि परिवहन क्षेत्र में विवादों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सुरक्षा के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की है।


