पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोठारी नदी की पालड़ी पुलिया पर शनिवार शाम एक टेंपो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। टेंपो में छात्रायें सवार थी, जिनको मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद ये सभी छात्रायें एक अन्य टेंपो में सवार होकर चली गई। प्रत्यक्षद्वृशयों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज छात्राओं को लेकर यह टेंपो पालड़ी की ओर से आरसी व्यास कॉलोनी की ओर जा रहा था। कोठारी नदी की पालड़ी पुलिया पर टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नदी में जा गिरा। इससे टेंपो में सवार करीब आधा दर्जन छात्राओं को हल्की चोटें आई। इस घटना से छात्राओं की चीख-पुकार मच गई। ये छात्रायें बाद में नदी से बाहर आने के बाद एक अन्य टेंपो में सवार होकर वहां से चली गई। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।