सांवरमल शर्मा
आसींद । बदनौर थाने के अंतर्गत रतनपुरा पंचायत के बड़ाच गांव में बुधवार दिन में टेंपो के द्वारा 18 से 20 जने ओजियाडा गांव मायरा लेकर जा रहे थे इसी दौरान बडाच गांव से 2 किलोमीटर दूर खड़की धुनी के पास अनियंत्रित होकर बबलू के पेड़ से टेंपो जा टकराया और पलट गया जिससे 6 बालक 5 पुरुष एवं 5 महिलाएं घायल हो गई जिनको निजी वाहन से बदनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चार महिलाएं जिसमें से पतासी देवी कमला देवी बदामी देवी महिला के साथ सौरभ बच्चे की हालत गंभीर होने पर ब्यावर जिला अस्पताल रेफर किया गया वहीं बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच कारवाई आरंभ की ।