(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|गुरुवार को राजगढ़ पुलिया के पास एक टैंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में टैंपो में सवार छह लोगों में से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, नीमा गांव के कुछ लोग एक टैंपो में बैठकर किसी काम के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनका टैंपो राजगढ़ पुलिया से निकला, वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान, उनमें से एक व्यक्ति, जिनका नाम रतन सिंह बताया जा रहा है, की मृत्यु हो गई। अन्य पांच घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।