Homeराजस्थानजयपुर अलवरकेकडी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह ने सम्भाला पदभार

केकडी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह ने सम्भाला पदभार

केकडी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह ने सम्भाला पदभार

केकडी जिले को मूर्त रूप देने तैयारियां तेज, केकडी जिले में अस्थाई तौर पर कलक्ट्रेट के संचालन जल्द

शिवप्रकाश चौधरी

स्मार्ट हलचल,केकड़ी। राज्य सरकार की ओर से लगाए गए केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। खजान सिंह ने उपखंड़ कार्यालय पहुंचकर अपना पद्भार ग्रहण किया। इससे पहले आईएएस खजान सिंह राजस्व मंडल में सदस्य के रूप में पोस्टिंग थे। पिछले दिनों राज्य सरकार ने नए जिलों में आईएएस को ओएसडी के रुप में नियुक्त किया था। पदभार ग्रहण के बाद आईएएस अधिकारी खजान सिंह ने उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली से केकडी की भौगोलिक स्थिति को समझा तथा अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा जिला कार्यालयो क लिऐ चिन्हित की गई भूमि को लेकर जानकारी ली।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केकडी को जिला बनाने की घोषणा के बाद अब जिले को मूर्त रूप देने का कार्य बेहतर ढंग से सम्पादित किया जायेगा ताकि आमजन को सहूलियत के साथ जिला बनने का पूर्ण फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशो की पालना करते हुए जिले का सीमांकन करने का कार्य किया जायेगा साथ ही केकडी जिले का सम्बन्धित राजस्व रिकॉर्ड, सूचनाएं अजमेर जिले से प्राप्त की जायेगी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले की घोषणा के बाद अब सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट के संचालन के लिए अस्थाई भवन का चिन्हीकरण किया जायेगा तथा आवश्यक कर्मचारियो को लगाया जायेगा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि केकडी जिले में आवश्यक कार्यालयो के संचालन के लिए भूमि चिन्हीकरण के साथ भवनो के निर्माण का कार्य भी तेजी से करवाया जायेगा जिसके लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कर मूर्त रूप दिया जायेगा। आईएएस अधिकारी खजान सिंह के केकडी जिले में विशेषाधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली सहित अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड, गजराज सिंह, केदार चौधरी, विनोद रेगर आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी खजान सिंह अजमेर राजस्व मण्डल के सदस्य के पोस्ट पर थे तथा 2021 में ही आरएएस से आईएएस बने है। खजान सिंह पूर्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाडी, झालावाड, धोलपुर व देवली के पद पर रह चुके है।

केकडी जिले के सम्भावित पहले जिला कलक्टर हो सकते है खजान सिंह-
केकडी जिले की घोषणा के बाद फिलहाल विशेषाधिकारी के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खजान सिंह को केकडी में नियुक्त किया गया है। चूंकि फिलहाल राज्य सरकार द्वारा जिलो की घोषणा के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इसलिए कलक्टर की पोस्टिंग के बजाय आईएएस अधिकारी को विशेषाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है सम्भावना है कि गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद खजान सिंह ही केकडी जिले के पहले जिला कलक्टर हो सकते है क्योंकि पूर्व में प्रदेश में गठित नए जिलो में इसी तरह से विशेषाधिकारी की नियुक्ति की गई थी तथा बाद में विशेषाधिकारी को कलक्टर के पद पोस्टिंग दे दी गई।

राज्य सरकार ने 1991 में बारां, दौसा व राजसमन्द जिले के गठन के समय भी इसी तरह कलक्टर नहीं लगाकर विशेषाधिकारी की नियुक्ति की थी बाद में उन्हें कलक्टर बना दिया गया। इधर केकडी जिले में एक और बडे अधिकारी की पोस्टिंग जल्द हो सकती है। बताया जा रहा है कि नॉडल अधिकारी के रूप में जल्द ही आईपीएस अधिकारी को केकडी जिले में पोस्टिंग दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -