Homeराजस्थानजयपुरस्टेट हाईवे 52 से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखंड अधिकारी को...

स्टेट हाईवे 52 से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

स्टेट हाईवे 52 से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते ही उपखंड अधिकारी ने की अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही

नारायणपुर/स्मार्ट हलचल/उपखण्ड के स्टेट हाईवे 52 से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने के लिए हनुमान पाप्ट्यान, व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगाराम यादव सहित व्यापारियों एवं दुकानदारों द्वारा उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नारायणपुर में स्टेट हाईवे 52 पर दुकानों के सामने रोड पर नालों के बाहर टीनसेड, बोर्ड, दुकानों का सामान व सब्जी की ठेली लगाकर रोड़ के दोनों तरफ अतिक्रमण कर रखा है। विगत कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट के आदेशानुसार कच्चा व पक्का अवैध अतिक्रमण रोड से दोनों तरफ 40-40 फीट हटाया गया था। इस हटाए गए अतिक्रमण की जगह दुकानदारों द्वारा फिर से अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया, जिससे रोजाना पहले की तरह ही रोड जाम व भीड़ का माहौल हो रहा है। जिससे रोड एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सामने जाम लगने से बीमार लोगों को वाहन, एंबुलेंस समय पर चिकित्सालय नहीं पहुंच पाते जिस कारण चिकित्सालय में इलाज नहीं हो पता है जिसे कभी भी जान माल की हानि हो सकती है, जिसको लेकर अवैध अतिक्रमण सात दिवस के अंदर हटवाने के लिए, रोड के मध्य भाग में पीडब्ल्यूडी विभाग से डिवाइडर लगवाने, अलवर तिराहे पर रोड लाइट लगवाने के लिए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपते ही उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर के नेतृत्व में तहसीलदार लोकेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, कानूनगो अशोक योगी, पटवारी नरेश मीणा, थानाधिकारी शंभूदयाल सहित पुलिस जाप्ता के साथ समझाइस करके अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान व्यापारियों एवं दुकानदारों को पुनः नाले से बाहर सामान नहीं रखने के लिए पाबंद किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस जाप्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES