(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर /अजमेर/स्मार्ट हलचल/नगर परिषद प्रशासन ने ब्रह्मा मंदिर के नीचे तथा मुख्य मार्ग पर फूल प्रसाद विक्रेताओं की ओर से किए गए अस्थायी अतिक्रमण हटाया। साथ ही शिव चौक में सब्जी विक्रेताओं को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी।ब्रह्मा मंदिर के नीचे तथा मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में फूल प्रसाद विक्रेताओं ने बीच सड़क पर टेबल-कुर्सियां लगा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। अतिक्रमियों ने मंदिर के नीचे यात्रियों के बैठने के लिए लगाई कुर्सियों पर भी अवैध कब्जे कर लिए। इस कारण मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को परेशान होना पड़ रहा था। थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने परिषद के प्रशासक व एसडीओ गौरव कुमार मित्तल को अवगत कराया। प्रशासक के निर्देश पर परिषद का अतिक्रमण निरोधक प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटा दिया। टीम ने अतिक्रमण में प्रयुक्त कुछ सामान भी जब्त किए।