(बजरंग आचार्य ) –
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल/घर का सदस्य बीमार था तो पीछे से किराएदार ने ही मौका देखकर मकान मालिक के घर पर हाथ साफ कर दिया इस आशय का मुकदमा शनिवार को पूजा धर्मपत्नी स्वर्गीय अरविंद कुमार शर्मा ने राजगढ़ थाने में दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के अनुसार परिवादिनी पूजा के घर के ऊपरी हिस्से पर देवीपुरा गांव की पूनम जाट किराए पर रहती थी। 22 फरवरी को पूजा के पति अरविंद बीमार हो गए और गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके बाद हिसार भी ले जाया गया एवं उपचार के दौरान अरविंद का निधन हो गया। इस दौरान मौका पाकर किराएदार पूनम देवी जाट ने नीचे के कमरे के ताले तोड़ते हुए कीमती सामान और रुपए चुरा दिए। दर्ज मामले के अनुसार आरोपी ने 10 हजार रुपए नकद के अलावा सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब तथा अन्य गहने भी चुरा लिए। अरविन्द का निधन होने के बाद जब मकान मालिक आदि घर पहुंचे तो पूनम ने सामान पैक कर रखा था और वह वहां से चलती बनी। इस वारदात का की जानकारी परिवारजनों को बाद में लगी तो उन्होंने अरविंद की मौत की रस्मों, द्वादशे आदि पर के पश्चात मामला दर्ज करवाया है।