Homeराजस्थानअलवरमेघवाल समाज की टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गेजी टीम चैंपियन, 21 हजार...

मेघवाल समाज की टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गेजी टीम चैंपियन, 21 हजार रुपए और ट्रॉफी मिली

डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मेघवाल समाज परगना की तीसरी टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। एक सप्ताह तक चली इस प्रतियोगिता में गेजी गांव की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी दी गई। उपविजेता रही आतरसोबा गांव की टीम को 15 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री डॉ शंकर यादव ने कहा कि खेल समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी समन्वय और भाईचारा बढ़ता है। छोटे-मोटे खेलों से गांव की अंतिम पंक्ति में बैठे युवाओं को आगे लाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष दलजी भाई यादव ने की। समापन समारोह में दिलीप आतरसोबा, जयंतीलाल खजूरी और राहुल गेजी सहित बेस्ट क्रिकेटर, बोलर और फील्डर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुनील यादव रामपुर थे। समारोह में पूर्व लोकपाल सुखदेव यादव, उपाध्यक्ष मोहनलाल माथुगामडा, खड़क अध्यक्ष जयेंद्र रामपुर और बारा अध्यक्ष गटूलाल आतरसोबा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुखदेव यादव ने किया और आभार सुनील यादव ने व्यक्त किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES